January 12, 2025

NTPC कोरबा का डिप्टी जनरल मैनेजर ऑफिस जाते रास्ते से लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

कोरबा 5 फरवरी। एन टी पी सी कोरबा के एक वरिष्ठ अधिकारी घर से कार्यालय के बीच रास्ते से गायब हो गया है। पति के गायब होने की शिकायत लेकर पहुंची पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमनीपाली कावेरी विहार में रहने वाले एन टी पी सी कोरबा के डी जी एम कैलाश ओईमा डी टाईप कवार्टर में उनका परिवार निवासरत है। शुक्रवार को सेकेंड सिफ्ट में 2 बजे घर से डयूटी जाने के लिए निकले थे लेकिन वे एन टी पी सी कार्यालय में अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे। इस सम्बंध में सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों ने आसपास खोजबीन शुरू की पर कहीं भी पता नहीं चल सका। आखिरकार कैलाश ओईमा कि पत्नी आर पी भारती जो सीएसईबी कर्मी है ने पुलिस थाना दर्री पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर दर्री पुलिस एन टी पी सी अधिकारी की खोजबीन शुरू कर दी है।

Spread the word