December 23, 2024

हितग्राहियों को नहीं मिला पेंशन तो धरने पर बैठ गए ननकी

न्यूज एक्शन। हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर पूर्व गृहमंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने प्रशासनकि अधिकारियों से पेंशन वितरण की मांग की थी। निर्धारित समयावधि में पेंशन वितरण समस्या का निदान नहीं होने पर जिला कार्यालय के सामने धरना पर बैठने की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत मांग पूरी नहीं होने पर पूर्व गृहमंत्री जिला कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने पेंशन वितरण की शिकायतों को लेकर कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था सहित अन्य योजनाओं की पेंशन राशि हितग्राहियों को मिलने में विलंब हो रहा है। राशि आवंटन में हो रही लेटलतीफी को दूर कर हितग्राहियों को पेंशन वितरण करने की मांग की गई थी। पूर्व गृहमंत्री को भरोसा था कि विषयवस्तु को गंभीरता से लेने के साथ प्रशासनिक तंत्र समस्या को हल करते हुए प्रभावितों को राहत देगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसे लेकर सोमवार से पूर्व गृहमंत्री का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।

Spread the word