October 2, 2024

ओडीएफ में हुआ भारी भ्रष्टाचार

न्यूज एक्शन। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव मेंं शौचालय का निर्माण कराया गया। केंद्र सरकार की इस योजना पर कुछ ग्राम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जमकर पलिता लगाया है। देश को खुले में शौच मुक्त की कवायद पर इन्होंने ग्रहण सा लगा दिया है। जिन ग्रामों में शौचालयों के लिए पर्याप्त सुविधाएं जैसे नल नहीं हैं वहां भी शौचालय का निर्माण करा दिया गया है। ग्रामीण जहां कई किलोमीटर की दूरी तय कर पानी ला रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों में इन शौचालयों की उपयोगिता कितनी होगी यह सहज ही समझा जा सकता है। कहीं घटिया निर्माण तो कहीं आधे अधूरे निर्माण के कारण ओडीएफ योजना हमेशा सुर्खियों में बनी रही है। औचित्यहीन गांवोंं में शौचालयों का निर्माण कर दिए जाने से इसका उपयोग शौच के लिए नहीं बल्कि गोदाम के रूप में हो रहा है। लोगों ने शौचालयों को गोदाम की तरह उपयोग करना शुरू कर दिया है। पहले शासन-प्रशासन को ऐसे गांवों में पानी की सुविधा का विस्तार करना था फिर इसके बाद ओडीएफ योजना के तहत शौचालयों का निर्माण कराया जाना था। परंतु शासकीय मद की रबड़ी का स्वाद चखने अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने जहां पाया वहां शौचालय बना दिए हैं। अगर सही तरह से इसकी जांच हो जाए तो कई अफसर और प्रतिनिधि नप जाएंगे।
—-

Spread the word