December 23, 2024

सीवरेज पाइप बिछाने गड्ढ़े में उतरे मजदूरों पर मलबा गिरने से एक मजदूर की हो गई मौत

कोरबा 7 फरवरी। दर्री एचटीपीपी कालोनी में सीवरेज लाइन में काम कर रहे एक मजदुर की दम घुटने से मौत हो गई है जबकि दो अन्य मजदूर घायल है। घायलों का उपचार सी एस ई बी के विभागीय अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक दर्री एचटीपीपी आने वाले जूनियर क्लब के समीप सीवरेज लाइन का कार्य कर रहे मेसर्स संजय कुमार ठेका कंपनी के एक मजदूर की दम घूँटने से हुई मौत हो गई है। दो अन्य मजदूर गंभीर हालत में cseb के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीवरेज पाइप बिछाने के लिए गड्ढ़े में उतरें मजदूरों पर मलबा गिर गया। इस मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है, वही 2 का इलाज जारी है। साथ ही घटना स्थल से ज़िम्मेदार अधिकारी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है। इस संबन्ध में सिविल विभाग के ई ई एस सी पाठक ने बताया कि मैं बाहर हूँ मुझे घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।

Spread the word