December 23, 2024

निदान 36ः पाँच कलस्टर शिविरों में पहुंचे 33 ग्राम पंचायतों के निवासी.. बताई समस्याएं और माँग, 406 आवेदनों का हुआ मौके पर निराकरण

कोरबा 11 फरवरी 2021. दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को जानने और उनका यथासंभव मौके पर निराकरण करने की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की पहल पर आज निदान 36 कार्यक्रम के तहत जिले में पांच कलस्टर शिविरों का आयोजन हुआ। कोरबा विकासखंड में कोल्गा, कटघोरा विकासखंड के झाबर, करतला विकासखंड के कथरीपाल, पाली विकासखंड के मुरली और पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के कुटेशरनगोई में आज कलस्टर शिविर लगे। इन शिविरों में आसपास के 33 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए। आज इन शिविरों में कुल 000 आवेदन देकर लोगों ने अपनी मांग और समस्याओं के बारे में प्रशासन को अवगत कराया। शिविरों में मौजूद अधिकारियों ने मौके पर ही परीक्षण कर 406 आवेदनों का लोगों की समस्याओं का निराकरण कर दिया। इन शिविरों में आज जनसामान्य की राजस्व संबंधी समस्याओं से लेकर बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं का यथा संभव मौके पर ही निराकरण किया गया। नए राशन कार्ड बनाने से लेकर नाम जोड़ने, नाम काटने के काम भी इन शिविरांे में हुए। ग्रामीणों में से सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन, पेंशन प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने के काम भी इन शिविरों में हुए। इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला एवं ब्लाक स्तर के विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोरबा एसडीएम पहुंचे कोल्गा, ग्रामीणों से ली योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

कोरबा के एसडीएम श्री आशीष देवांगन आज कोल्गा के निदान शिविर मंे पहुंचे और उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। श्री देवांगन ने ग्रामीणों से पटवारी के कामकाज के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व निरीक्षण और नायब तहसीलदार का बुलाकर भी राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नामांतरण-सीमांकन के एक भी प्रकरण लंबित नहीं हैं। एसडीएम ने शिविर में मौजूद ग्रामीणजनों से प्रायमरी और हाईस्कूल में पढ़ाई, मोहल्ला स्कूल के संचालन और पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा संचालित पोषण योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीण महिलाओें से ली। महिलाओं और बच्चों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुलते हैं और पोषक आहार के साथ-साथ अण्डा तथा गुड़ की चिक्की भी मिल रही है। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अमले से बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली और वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों के हमले से हुए नुकसान के प्रकरणों को किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रखने तथा उनका तुरंत निराकरण कर मुआवजा आदि का वितरण करने के निर्देश दिए। श्री देवांगन ने रोजगार सहायक को बुलाकर मनरेगा के तहत चल रहे कामों की भी जानकारी ली और रोजगार सहायक को समय पर मजूदरी भुगतान करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पंचायत सचिव को बुलाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के भुगतान और पात्र लोगों के प्रकरण तैयार करने के बारे में पूछा। कुछ लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत नहीं होने की जानकारी एसडीएम को दी। श्री देवांगन ने मौके पर ही सभी पात्र हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण तैयार कर इस माह के अंत तक स्वीकृति कराने और अगले माह से पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

आज शिविरों में 773 आवेदन मिले, 406 मौके पर निराकृत

आज कटघोरा के झाबर में आयोजित निदान शिविर में 116 प्रकरण मिले। जिनमें से 110 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। करतला के कथरीमाल के शिविर में मिले 154 आवेदनों में से 70 का निराकरण तत्काल हुआ। पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड के कुटेशरनगोई के निदान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणजनों ने समस्याओं और मांगों से संबंधित 304 आवेदन दिए। जिनमें से 106 का निराकरण तत्काल कर दिया गया। पाली के मुरली पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित शिविर में 81 आवेदन प्राप्त हुए और 31 का निराकरण मौके पर ही हो गया। कोरबा विकासखंड के कोल्गा में आयोजित निदान शिविर में 124 आवेदन मिले, जिनमें से 89 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया। इन शिविरों में पात्र हितग्राहियों को मक्का मिनीकिट भी वितरित किए गए। शिविरों में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि के लिए भी दस्तावेजों की मौके पर ही पूर्ति कर प्रकरण तैयार किए गए। पटवारियों ने मौके पर ही अविवादित नामांतरण और फौती नामांतरण किया।

कल यहां होंगे निदान शिविर

निदान 36 अंतर्गत कल 12 फरवरी को जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत गोढ़ी में हाई स्कूल भवन में कटघोरा के अखरपाली में महिला प्रशिक्षण केन्द्र भवन, करतला के ग्राम पंचायत रामपुर में प्राथमिक शाला भवन में, पाली के ग्राम पंचायत तिवरता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एवं पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पतुरियाडांड में पंचायत भवन में कलस्टर स्तरीय शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में आसपास के 43 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल होकर प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे।

Spread the word