December 23, 2024

गीत- संगीत- नृत्य का बहुरंगीय म्यूजिकल शो “रिदम-2021” में चयन के लिए ऑडिशन 12 फरवरी को द पॉम मॉल कोरबा में आयोजित

“रिदम-2021″ में गीत-संगीत-वाद्य-नृत्य के कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा को प्रस्तुत करने मिल रहा सशक्त मंच”

कोरबा 11 फरवरी।छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद जिला इकाई कोरबा द्वारा “क्षितिज इंडिया”-एंटरटेनमेंट एवं इवेन्ट मैनेजमेंट कारपोरेशन, “क्षितिज इंडिया”- म्यूज़िक एवं फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से दिनाँक 14 फरवरी 2021, दिन-रविवार को , समय-अपरान्ह 4 बजे , स्थान- द पॉम मॉल, टी.पी. नगर ,कोरबा में गीत-संगीत-नृत्य का बहुरंगीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “रिदम-2021” का आयोजन किया जा रहा हैं ।

कोरबा जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से युवा कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किये जा रहे बहुरंगीय म्यूजिकल शो “रिदम-2021” में विविध कला क्षेत्र में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । जिनमें- एकल गीत, समूह गीत, सोलो डांस, ग्रुप डांस,म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, संगीत वाद्य यंत्र का प्रदर्शन एकल एवं समूह, छत्तीसगढ़ी लोक कला -गीत, नृत्य, नृत्य नाटिका एकल एवं समूह के वर्ग में प्रतिभागी एवं कला संस्था, डांस ग्रुप के सभी आयु वर्ग के कलाकार सम्मिलित होंगे । “रिदम-2021” म्यूजिकल सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन हेतु दिनाँक 12 फरवरी को समय- दोपहर 1 बजे स्थान- द पॉम मॉल कोरबा के सेकेंड फ्लोर में ऑडिशन रखा गया हैं । रिदम -2021 बहुरंगीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक कलाकार, युवा , छात्र-छात्रायें, कला संस्थाये ऑडिशन में सम्मिलित हो सकते हैं । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिये मोबाइल नंबर – 81200-90331 , 91099-24181 में सम्पर्क कर सकते हैं । “रिदम-2021” मल्टीकलर म्यूजिकल प्रोग्राम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कला ,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एवं इवेन्ट मैनेजमेंट कारपोरेशन , अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” , ‘राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान, भारत जनशक्ति संगठन, भारत युवाशक्ति संगठन के पदाधिकारी तथा सदस्यगण सक्रिय हैं ।

Spread the word