July 7, 2024

ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए नशे के सौदागर

news action। जिले में लगातार अवैध रूप से मादक द्रव्य एवं प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। पुलिस को भी नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही है। इसी कड़ी में कोतवाली-रामपुर चौकी पुलिस की एक टीम ने ब्राउन शुगर के साथ तीन नशे के सौदागरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 नग ब्राउन शुगर की पुडिय़ा, नशीली टैबलेट एवं नगदी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निहारिका टाकीज के पास दशहरा मैदान में ब्राउन शुगर की बिक्री हेतु दो युवक ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली-रामपुर चौकी पुलिस की एक टीम ने संयुक्त रूप से दशहरा मैदान में घेराबंदी कर 2 नशे के सौदागरों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों का नाम दीपका आजाद चौक निवासी अखिलेश सिंह पिता मान सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह नेटी 26 वर्ष एवं प्रगतिनगर दीपका निवासी गजपाल सिंह पिता जसबीर सिंह गेरेवाल 20 वर्ष बताया गया है। जो अपनी पल्सर वाहन क्रमांक सीजी-12एटी-0873 में ब्राउन शुगर खपाने निहारिका पहुंचे थे। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 नग ब्राउन शुगर की पुडिय़ा जब्त की। पूछताछ में उन्होंने मुख्य विक्रेता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तिवरता निवासी प्रभाकर भारद्वाज पिता मनमोहन भारद्वाज 27 वर्ष के बारे में जानकारी दी।
इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने दीपका पुलिस की मदद से मुख्य सरगना प्रभाकर भारद्वाज के निशानदेही पर दबिश दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 6 नग ब्राउन शुगर की पुडिय़ा एवं नाइट्रोसन नामक नशीली टेबलेट, पीवान स्पास प्लस नामक नशीली कैप्सूल व नगदी बरामद किया गया। बताया जाता है कि अखिलेश और गजपाल प्रभाकर से ही नशीली दवाएं खरीदकर उसने बाजार में खपाते थे। इसी सिलसिले में वह निहारिका क्षेत्र पहुंचे थे। परंतु नशीली दवा खपाने से पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। नशे के सौदागरों को पकडऩे में रामपुर चौकी प्रभारी अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक चंद्रशेखर पाण्डेय, कृष्ण कुमार व अरूण तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word