December 23, 2024

विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री करेंगे पाली अनुभाग कार्यालय का शुभारंभ, 15 फरवरी को दोपहर दो बजे होगा आयोजन

कोरबा 12 फरवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए कोरबा जिले में चैथा अनुभाग पाली को बना दिया गया है। पाली अनुभाग का मुख्यालय पाली घोषित किया गया है। अनुभागीय कार्यालय और अनुभाग में कामकाज का शुभारंभ 15 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। पाली तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री समेत सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रा और जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दिलेश्वरी सिदार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।

Spread the word