एनटीपीसी कोरबा द्वारा बेकरी एवं कम्प्युटर ऑपरेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ
कोरबा 13 फरवरी। एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एवं मैत्री महिला समिति की सहयोग से आसपास ग्रामों के महिला एवं नव युवकों का कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगारक्षम करने की उद्देश्य से दिनांक 12 फरवरी 2021 को श्रीमती निवेदिता बसु, अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति द्वारा ग्राम लाटा में बेकरी प्रशिक्षण एवं कम्प्युटर ऑपरेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। दोनों ट्रेनिंग प्रोग्राम का समयावधि 3 महिने का है, जो की छत्तीसगढ़ उध्यमिता विकास केंद्र, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं युवकों को संबोधित करते हुए श्रीमती बसु ने कहा आप लोग सूचना प्रद्योगिकी युग में हो, इसको ध्यान में रखते हुए नव युवकों को इस तकनीक का ज्ञान रखते हुए इसमें आजीविका उपार्जन करने की दिशा में एनटीपीसीएफ़ कोरबा द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। आप इस अवसर का सही लाभ उठाते हुए इस विद्या का सही उपयोग करते हुए जीवन में आगे बढ़े यही हमारी लिए सबसे खुसी होगी। साथ ही महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती बसु ने कहा समाज जैसे आधुनिकता की और बढ़ रहा है वैसे केक बेकरी एवं चकोलेट का प्रचलन में बढ़ोतरी हुई है एवं इससे जुड़ी बाजार भी बढ़ रहा है। अतः इस अवसर का सही लाभ लेने के लिए एनटीपीसी द्वारा बेकरी, केक एवं चकोलेट बनाने का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है, आप इसका का सही उपयोग करते हुए इस कला को आपनाते हुए रोजगारक्षम हो यही हमारी उद्देश्य है। साथ ही बसु एवं मैत्री महिला समिति की सदस्यायों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग किट का वितरण किया। दोनों प्रशिक्षण एनटीपीसी द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीमती गीता रामप्रसाद, उपाध्यक्षा, मैत्री महिला समिति, श्रीमती भगवती झा, उपाध्यक्षा, मैत्री महिला समिति, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, महासचिव , मैत्री महिला समिति, श्रीमती ज्योत्सना सिन्हा, कोषाध्यक्ष, मैत्री महिला समिति, छत्तीसगढ़ उध्यमिता विकास केंद्र के प्रशिक्षक एवं नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।