December 23, 2024

एलायंस एयर बिलासा एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने आगे आया

बिलासपुर 13 फरवरी। बिलासा एयरपोर्ट से महानगरों के लिए उड़ान प्रारंभ होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 15 फरवरी को एलायंस एयर कंपनी के विशेषज्ञ अधिकारियों की टीम बिलासा एयरपोर्ट पहुंच रही है। एलायंस के अधिकारी बिलासा एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। टर्मिनल भवन, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा रनवे का जायजा लेंगे। सब-कुछ ठीक रहा तो मासांत तक बिलासपुर अंचलवासियों को महानगरों के लिए विमान सेवा मिलना प्रारंभ हो जाएगा। 

एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर बिलासा एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने आगे आया है। एलायंस एयर की टीम को निरीक्षण में सब ठीक मिला तो बिलासपुर से भोपाल,प्रयागराज होते हुए दिल्ली के लिए विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी। इसे देखते हुए शुक्रवार को संभागायुक्त डा एसके अलंग ने आला अफसरों की मीटिंग ली थी।

Spread the word