December 23, 2024

बालको ने सस्टेनिबिलिटी के लिए जीता गोल्डन पीकॉक पुरस्कार-2020

कोरबा 14 फरवरी। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको ने सस्टेनिबिलिटी के क्षेत्र में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार.2020 जीता। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने 10 फरवरी 2021 को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया। यह पुरस्कार धातु उत्पादन गतिविधियों के माध्यम से देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनानेए औद्योगिक स्वास्थ्यए सुरक्षा एवं पर्यावरण के उच्च मानदंडों के पालन तथा सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बालको की कटिबद्धता का द्योतक है। बालको की सस्टेनिबिलिटी रणनीति स्वच्छ एवं हरित तकनीकों के माध्यम से उत्पादन प्रक्रियाओं को निरंतर मजबूत बनाने पर आधारित है

श्री पति ने पुरस्कार की प्राप्ति पर बालको परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वेदांता समूह शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट एवं शून्य उत्सर्जन की नीति का पालन करता है। सामुदायिक विकास के क्षेत्र में परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, उत्कृष्ट प्रचालन कार्य शैली, नवाचार, विश्लेषण, संसाधनों के ऑप्टिमाइजेशन, अपशिष्ट उपयोगिता, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण आदि क्षेत्रों में बालको बुलंदियों की ओर अग्रसर है। श्री पति ने कहा कि हरित धातु एल्यूमिनियम के उत्पादन की प्रत्येक प्रक्रिया में विश्वस्तरीय मानदंडों का पालन सुनिश्चित किया गया है।

बालको फ्यूम ट्रीटमेंट प्लांट एफटीपी, जैसी आधुनिक तकनीकों के जरिए वायु की गुणवत्ता को नियंत्रित करता है। फ्लाई ऐश के निपटारे के लिए अत्याधुनिक हाई कंसंट्रेशन स्लरी डिस्पोजल सिस्टम एचसीएसडी, का प्रयोग किया जाता है। फ्लाई ऐश का 100 फीसदी यूटिलाइजेशन फ्लाई ऐश अधिसूचना के अंतर्गत किया जाता है। टाउनशिप से निकलने वाले जैविक अपशिष्ट के निपटारे के लिए सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर एसआरएलएम, स्थापित है। इससे जैविक अपशिष्ट को कंपोस्ट में बदलने में मदद मिलती है। हरियाली संवर्धन के लिए संयंत्र और आसपास के क्षेत्रों में साढ़े पांच लाख पौधे रोपे गए हैं। स्मेल्टर के प्रचालन में जल का 100 फीसदी रीसाइकल सुनिश्चित किया गया है।

भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, देश की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है। कंपनी की 49 फीसदी अंशधारिता भारत सरकार के और 51 फीसदी अंशधारिता वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व में है। वेदांता लिमिटेड दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी वैविध्यीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी है तथा यह कंपनी देश में एल्यूमिनियम का सबसे अधिक उत्पादक करती है। बालको द्वारा कोरबा में 0.57 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के एल्यूमिनियम स्मेल्टर का प्रचालन किया जाता है। बालको मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों की अगुवा कंपनी है जिसके उत्पादों का महत्वपूर्ण अनुप्रयोग कोर उद्योगों में किया जाता है। विश्वस्तरीय स्मेल्टर और बिजली उत्पादक संयंत्रों के साथ बालको का ध्येय भविष्य की धातु- एल्यूमिनियम को उभरते अनुप्रयोगों हेतु प्रोत्साहित करते हुए हरित एवं समृद्ध कल के लिए योगदान करना है।

Spread the word