December 23, 2024

पेंशन प्रक्रिया का सरलीकरण कराने सेवानिवृत कोल कर्मी सोमवार को आंदोलन करेंगे

कोरबा 14 फरवरी। पेंशन प्रक्रिया को सरलीकरण कराने सेवानिवृत कोल कर्मी आंदोलन करेंगे। कोल माइंस प्राविडेंट फंड, सीएमपीएफ के मुख्यालय समेत देश भर सभी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने सोमवार को धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पेंशनरों ने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। उनका कहना है कि लंबे समय से कई बार पत्राचार करने के बाद सकारात्मक पहल नहीं की गई, इसलिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है।
साउथ इस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल समेत कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य आनुषांगिक कंपनी से सेवानिवृत हुए अधिकारी. कर्मचारियों के पेंशन की समीक्षा नहीं होने से नुकसान झेलना पड़ रहा है। पेंशनर समीक्षा कर संशोधन व भुगतान प्रक्रिया सरलीकरण बनाने की मांग कर रहे हैं। आल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन, एआईसीपीए ने इस संबंध में मौखिक रूप से चर्चा करने के साथ कई बार पत्र भी लिखा, पर आश्वासन ही दिया गया। आंदोलन की जानकारी मिलने पर सीएमपीएफ कमीश्नर ने प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पेंशनरों का कहना है कि आश्वासन के बजाए समस्या निराकरण करना होगा। एसोसिएशन के संयोजक पीके सिंह राठौर ने कहा है कि पेंशनरों की समस्या को सुनकर निराकरण के लिए सीएमपीएफ की ओर से एक अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया था, पर यह सुझाव भी अमल नहीं किया गया। इससे पेंशनरों की समस्या निराकरण नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही आवश्यक सुधार करने रखे गए सुझाव के प्रस्ताव पर भी कोई पहल नहीं की। राठौर ने कहा कि पेंशन में वृद्धि व समान ग्रेड.समान पेंशन के प्रस्ताव पर भी अमल नहीं किया गया। समीक्षा नहीं होने की वजह से पेंशनर के निधन होने पर उनकी पत्नी को पेंशन चालू कराने कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। सीएमपीएफ वर्ष 1998 के वादे के अनुपालन की लगातार उपेक्षा के कारण एसोसियेशन को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। पेंशनर 15 फरवरी को सीएमपीएफ कार्यालय धनबाद के साथ ही सभी क्षेत्रीय कार्यालय में भी प्रदर्शन करेंगे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पेंशन भुगतान सीएमपीएफ के माध्यम से होता है। वर्ष 1994 से लागू हुई पेंशन योजना की हर तीन वर्ष में समीक्षा होना थाए पर अभी तक समीक्षा नहीं की गई। इससे पेंशनरों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी दिवंगत पेंशनरों की पत्नी को उठाना पड़ रहा है। एसोसियेशन ने सीएमपीएफ ने पत्र लिख कर दिवंगत पेंशनरों की पत्नी के पेंशन नियमों का सरलीकरण करने का प्रस्ताव रखा था।

Spread the word