September 19, 2024

वाहन मालिकों से 43 करोड़ टैक्स वसूल करने थमाया नोटिस

कोरबा 15 फरवरी। परिवहन विभाग ने बकायादार वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर शुल्क जमा करने को कहा है। बढ़ते हुए यह राशि 43 करोड़ तक पहुंच गई है। कहा गया है कि निर्धारित अवधि में टैक्स नहीं अदा करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

डीटीओ विजेंद्र पाटले ने बताया कि 2746 वाहन मालिकों को नोटिस जारी किये गए हैं। संबंधितों ने आठ माह से लेकर कई साल तक टैक्स की राशि अदा नहीं की है। ऐसे मामलों में हर तीन माह में टैक्स देने का नियम है। उदासीनता बरतने से लंबित राशि का आंकड़ा 43 करोड़ तक पहुंच गया है। डीटीओ के अनुसार प्रारंभिक तौर पर सात दिन का नोटिस दिया गया है। फि र भी प्रावधान के अंतर्गत 31 मार्च तक ये लोग अगर टैक्स अदा कर देते हैं तो पेनाल्टी के चक्कर से बच सकेंगे। अन्य स्थिति में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि टैक्स की पेंडेंसी बढ़ने से कई प्रकार के दबाव बने हुए हैं।

Spread the word