December 23, 2024

शहीद वीर जवानों को थाना प्रभारी व सर्व समाज के तत्वाधान में कैंडल जलाकर दी गयी श्रद्धांजलि

कोरबा 15 फरवरी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को थाना प्रभारी व सर्व समाज के तत्वाधान में कैंडल जलाकर व पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। बीते 2 वर्ष पूर्व 2019 में आज के ही दिन कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हरकत से शहीद हुए अमर जवानों की शहादत की दूसरी बरसी के दिन शासकीय कन्या शाला के समक्ष स्थित अमर जवान स्मारक सर समाज कोरबा इकाई की बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की मौजूदगी में सर्व समाज के देवा महाराज एवं टीम कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित करते हुए शहीद जवानों को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस जवान और सर्व समाज सेवा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी राकेश मिश्रा अपने संबोधन में अमर जवानों को याद करते हुए कहा आज हम घरों में आराम से रह रहे हैं यह सीमाओं पर खड़े वीर जवानों की वजह से ही संभव है। हमारे सैनिक अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।सर्व समाज के देवाशीष देव महाराज ने अपने संबोधन में कहा मातृभूमि की रक्षा के लिए सतत कार्यशील रहने वाले देश के वीर योद्धाओं से ही सीमाएं सुरक्षित है जो अपनी प्राणों की बलि चढ़ाकर मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान हो जाते हैं हम सब को उनकी आत्मा शांति के लिए नमन करते हैं आज पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर बाल्को थाना के समस्त स्टाफ व सर्व समाज सेवक के देवाशीष द्विवेदी देवा महाराज, सागर शर्मा राणा मुखर्जी, अतुल मिश्रा, आवेश खान, गोविंद सिंह, सनी ठाकुर, अभिजीत इक्का, सोनू, दिव्या, शुभम सिंह उराव, अजय, संजय, मुकेश प्रताप थामी, राणा, कांचा, नान्ही, विकास राजू, लकी, छोटा मितराज, अभिषेक, शकील, लीकेज, मुन्ना, बाबा, केशव, प्रतीक क्षेत्रीय पत्रकारगण वरिष्ठ आम नागरिक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Spread the word