December 25, 2024

डाकघर में चलने वाली बीमा योजना नहीं, जन योजना है, इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए

सुखदेव कैवर्त

कोरबा 15 फरवरी। डाकघर कोरबा द्वारा सहायक डाक अधीक्षक कोरबा एवं डाक निरीक्षक जमनीपाली के तत्वावधान में तिलक भवन प्रेस क्लब कोरबा के सभागार में ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं सुकन्या समृद्धि योजना का मेला संपन्न हुआ, जहां दोनो ड्यूजन क्षेत्रों से आठ आठ करोड़ रुपये कुल सोलह करोड़ रुपये का व्यवसाय किया गया।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय बिलासपुर कमलेश राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि डाकघर जीवन बीमा योजना बीमा ही नहीं यह जन योजना है। इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए। ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में इतना बोनस है कि अन्य बीमा योजना क्षेत्रों में नहीं है। हमें लोगों को विश्वास मे लेकर बताने की आवश्यकता है कि यह भारत सरकार की पालिसी है आपकी पैसा सुरक्षित है। आपका पैसा सीधे सरकार को जाता है। अन्य एजेंसियाँ आपका पैसा मेचवलफंड, शेयर या अन्य कंपनियों को देती है। विगत कुछ समय से अन्य कंपनियों की क्या स्थिति है आप सभी भलीभांति जानते है। हमें बताना होगा कि डाकघर बीमा योजना में कम प्रीमियम ज्यादा बोनस मिलता है। भारत सरकार ने अपनी बीमा योजना के लिए डाकघर को एजेंट बनाया है। लोग हमारे ऊपर विश्वास करते है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को इस मेले के माध्यम से अपील किया कि वे अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो पैसा को डाक घर या स्टेट बैंक में ही करें। लोगों को समझाने की आवश्यकता है। डाकघर मे ज्यादा ब्याज मिलता है। डाक घर के बीमा योजना में ज्यादा बोनस दिया जाता है। अन्य कंपनियां ज्यादा प्रलोभन देकर आपके पैसे लेकर फरार हो जाती है और फ्राड निकलता है। हम किसी को भी डाक विभाग की योजना से जोड़ सके तो पुण्य का काम होगा। डाक विभाग की अपनी विश्वसनीयता है। चाहे पत्र पत्रिका हो, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनीआर्डर, बचत बैंक आदि हो, भरोसे को लेकर आगे बढ़ना है।

सहायक डाक अधीक्षक कोरबा एच आर साहू ने कहा कि सभी डाक विभाग के ऊपर विश्वास रखते है। राज्य सरकार भी हमारे ऊपर विश्वास रख रही है।हम एक विश्वसनीय संस्था से जुड़े हैं। जी आर देवांगन डाक निरीक्षक जमनीपाली ने कहा कि हमें फील्ड में जाने के पहले सभी जानकारी होना अति आवश्यक है। कस्टमर को पहचानने की आवश्यकता है। आपके रिटायर्ड मेन के बाद इसी का कमीशन सहायक होगा। आई पी पी बी के हेड संतोष मटिया ने बताया कि बीमा बेचा जाता है। खरीदा नहीं जाता। कस्टमर के घर जाना पडता है। उसको समय देने से बीमा ब्यवसाय मे लाभ मिलता है। सहायक डाकपाल कोरबा विजय दुबे ने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि आज जो भी एजेंसी डाकघर से जुडकर अच्छे कमीशन ले रहे है। आपके द्वारा अच्छा बीमा व्यवसाय कर खाते खोल कर अपनी आमदनी बढा सकते है। आपके पास अच्छा मौका है। इसका लाभ उठाना चाहिए। वही पिछले वर्ष और आज के मेले में अच्छा व्यवसाय देने वाले बीपीएम एवं सहायक बीपीएम देवीप्रसाद साहू नगरदा जीवनलाल राठौर मोंगरा गोकुलप्रसाद निर्मलकर बरपाली, पवनराम बंजारे सरगबुंदिया, आकाश साहू बुदेली, विक्रमसिंह पसरखेत, रामलाल कैवर्त सुखरीकला, गोपालप्रसाद पटेल कोसमंदा, राकेश लहरे शीश, धनाराम राजवाड़े हरदीबाजार, अब्दुल तौहीद बरपाली, रामायण सिंह गोड़ बसंतपुर, प्रेमलता गोड़ चांपा, विनय बहादुर कोरबी, दिलीप सिंह लाफा, कृष्ण कुमार मदनपुर, योगेशकुमार रावा, कृष्ण कुमार राज कोरकोमा, रविशंकर जवाली, दिलमोहन सिंह बरपाली, आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में बीपीएम सहायक बीपीएम डाक कर्मचारी डाक अभी दर्शक कोरबा सनतकुमार बघेल रामाधार यादव उपस्थित थे। वही आभार कोरबा प्रधान डाकपाल एम आर कुर्रे ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी जाती है लगन व मन से करना चाहिए। तभी आप सफल हो सकते है और लक्ष्य को पा सकते है। विभाग आपके ऊपर विश्वास रखता है।

Spread the word