December 23, 2024

भूविस्थापित युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर निकाली बाइक रैली

बैठक में सैकड़ो बेरोजगार हुए शामिल
कोरबा 16 फरवरी। एसईसीएल परियोजना से प्रभावित भूविस्थापित बेरोजगार युवाओं द्वारा उर्जाधानी संगठन के कार्यालय नराइबोध में बेरोजगार युवाओं की बैठक आयोजित की गई जिसमे खदान से प्रभावित क्षेत्र के लोंगो को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने हेतु पंजी तैयार किया गया और एसईसीएल के सभी ठेका कंपनियों में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप मजदूरी दर में रोजगार उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक करने के बाद गेवरा इकाई के सन्तोष महंत कुलदीप राठोर दशरथ बिंझवार के नेतृत्व में गेवरा बस्ती कुसमुंडा से हरदीबाजार तक बाइक रैली निकाल कर एसईसीएल और जाफर कंपनी गेवरा प्रोजेक्ट से शक्तिप्रदर्शन कर रोजगार की मांग की है और एसईसीएलऔर ठेका कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैया कराया जाए। रोजगार उपलब्ध न कराने की स्थिति में एसईसीएल के ठेकेदारों को कार्य नही करने दिया जाएगा और साथ-साथ एसईसीएल के खदानों को भी बन्द किया जायेगा।

Spread the word