दर्री पुलिस ने हेलमेट रैली निकाली
कोरबा 17 फरवरी। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के उपयोग और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने हेल मेट बाइक रैली का आयोजन किया। इस दौरान दर्री थाना में पुलिस और बाइक चालकों को हेलमेट वितरण भी किया गया। एसपी अभिषेक ने कहा कि दुर्घटना से परिवार के मुखिया की जान जाती है तो इस दुख का एहसास उसके परिवार वाले ही कर सकते हैं। इसे ध्यान में रख वाहन चलना चाहिए। दर्री थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, सीएसपी केएल सिंहा, एचटीपीपी के मुख्य अभियंता आरके श्रीवास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हेलमेट बाइक रैली को बाइक एसपी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रेमनगर जैलगांव चौक से प्रारंभ हुई और मुख्य मार्ग से होते हुए दर्री थाना, हसदेव बराज, सिंधिया चौक भ्रमण करते थाना वापस पहुंची। यातायात नियमों के पालन व हेलमेट की उपयोगिता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकाली गई रैली के दौरान सभी दोपहिया चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाकर मोटर साइकिल नहीं चलाने, शराब के नशे में कोई भी वाहन नहीं चलाने, तेज रफ्तार के बजाए मध्यम गति से ही वाहन चलाने, नाबालिग को कभी भी वाहन चलाने नहीं देने के लिए लोगों को समझाया गया। बाइक रैली में सीआईएसएफ के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान एसपी मीणा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष में लगभग 300 लोगों की सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका प्रमुख कारण लोगों में जागरूकता नही होना है। एसपी मीणा ने बताया कि थाना खुलते ही रिपोर्ट लेने के दौरान सभी थाना चौकियों से दुर्घटना की खबर पहली मिलती है। लगभग 80 फीसदी दुर्घटनाएं बिना हेलमेट पहनकर चलने वालों की होती है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर वाले अपने परिवार के मुखिया से लेकर सभी को हेलमेट लगाकर चलने की समझाइश दें, इससे सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि पुलिस का यह अभियान सतत जारी रहेगा। इस दौरान दर्री सीएसपी केएल सिन्हा ने कहा कि आवश्यकता अनुसार क्षेत्र में सर्वे कर जहां जरूरी है, वहां पर रेडियम भी लगवाया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से हर संभव प्रयास पुलिस कर रही है। इस दौरान आरआई संजय साहू, टीआई विजय चेलक व दर्री पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।