July 7, 2024

मुख्य परीक्षा से पहले कॉलेज छात्रों को दे रहे असाइनमेंट, 3 दिन में करें जमा

कोरबा 18 फरवरी। कोविड-19 के कारण कक्षाएं नहीं लगने से छात्र-छात्राओं का आंतरिक मूल्यांकन के लिए होने वाली परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं। इस प्रक्रिया को पूरा करना हर नियमित छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है। अन्यथा उनके मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रभावित होगा।

इस बार छात्र-छात्राओं को कॉलेज बुलाकर विषय वार विभागाध्यक्षों द्वारा असाइनमेंट दिया जा रहा है। हर विषय के असाइनमेंट को पूरा कर छात्रों को 3 दिन में जमा करने कहा गया है, ताकि मूल्यांकन कर उसके अंक को यूनिवर्सिटी के पोर्टल में समय रहते अपलोड किया जा सके। जिले के सभी सरकारी और अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्र-छात्राओं को मुख्य परीक्षा के पूर्व आंतरिक मूल्यांकन करने विषय वार असाइनमेंट दिया जा रहा है। असाइनमेंट में दिए गए सवालों को छात्र अपने-अपने घरों में रहते हुए हल करेंगे। इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया जा रहा है। सवालों का आंसर लिखकर काफ ी को 3 दिन बाद अपने कॉलेज के विषय विशेष के प्रभारी के पास जमा कराने कहा जा रहा है। इस प्रक्रिया को यूजी के कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय समेत अन्य संकाय के छात्र-छात्राओं को पूरा करना अनिवार्य किया गया है।

Spread the word