November 24, 2024

लोकसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहनों के किराया भुगतान की प्रक्रिया शुरू

28 फरवरी तक निर्वाचन कार्यालय ने मंगाए दस्तावेज, बकाया वाहनों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगी

कोरबा 18 फरवरी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अधिग्रहित किए गए वाहनों का किराया वाहन मालिकों को अब जल्द मिल जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने अब तक किराया भुगतान नहीं हुए वाहनों और उनके मालिकों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा अधिग्रहित वाहनों को किराया भुगतान के लिए जरूरी दस्तावेज 28 फरवरी तक मंगाए गए हैं।

वाहन मालिकों को वाहन किराया प्राप्त करने के लिए वाहन का अधिग्रहण आदेश, कार्य मुक्ति आदेश, वाहन की आरसी बुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर की लेखा शाखा में जमा करना होगा। 28 फरवरी के बाद प्राप्त दस्तावेजों पर भुगतान संबंधी कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Spread the word