December 23, 2024

एक करोड़ से ज्यादा राशि जमा किए बकायादारों नेः परिवहन विभाग

एक करोड़ से ज्यादा राशि जमा किए बकायादारों नेः परिवहन विभाग
कोरबा 20 फरवरी। एक सप्ताह के भीतर बकाया राशि जमा करने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस का असर पड़ता नजर आ रहा है। शुरूआती स्तर पर एक करोड़ से ज्यादा की राशि विभाग को प्राप्त हुई है। हालांकि पूरी बकाया राशि देने के लिए 31 मार्च तक का समय संबंधितों को दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में भारी वाहनों के मालिकों के द्वारा काफी समय से त्रैमासिक शुल्क की राशि परिवहन विभाग को अदा नहीं की गई है। समय के साथ-साथ यह राशि बढ़ती चली गई। इसका आंकड़ा 43 करोड़ रूपए तक जा पहुंचा है। ऊपर से मिले निर्देश के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग ने बकाया राशि को हासिल करने के लिए दबाव तेज किया है। बताया गया कि जिले में 2746 वाहन मालिकों को इस बारे में नोटिस दिए गए। संबंधितों को कहा गया कि बकाया शुल्क पटाने के बारे में गंभीरता दिखाएं। वन टाईम सेटलमेंट के अंतर्गत कई प्रावधान किए गए हैं। इसके अंतर्गत 31 मार्च तक संपूर्ण राशि का भुगतान किए जाने पर वाहन मालिकों को पेनाल्टी नहीं देनी पड़ेगी। विभाग के द्वारा स्थिति स्पष्ट कर दी गई है और अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए कहा गया है। उक्तानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अनुसार इसके परिणाम सामने आ रहे है।

Spread the word