December 23, 2024

पुलिस कस्टडी में मौत मामले में सीआईटी टीम पर हो सकता है एफआईआर

न्यूज एक्शन। विगत वर्ष 2016 में मानिकपुर चौकी में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। हरदीबाजार चौकी अंतर्गत भलपहरी निवासी शब्बीर देवार को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था। उक्त युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। इस मामले में जल्द ही मौजूदा सीआईटी टीम के पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि रेंज आईजी द्वारा मामले में अपराध पंजीबद्ध किए जाने का आदेश दिया है। घटना के दौरान तात्कालिक एसपी ने सीआईटी कर्मियों पर लग रहे आरोपों को नकारा था। साथ ही मजिस्टे्रट जांच का आदेश उनके द्वारा दिया गया था। इस मामले के बाद जिले में काफी बवाल मचा था। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में मौजूदा सीआईटी टीम के कर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो सकता है।

जिसके खिलाफ जांच उसे दे दिया प्रमोशन
पूर्व में कृष्ण कुमार धु्रव क्राइम ब्रांच प्रभारी का दायित्व संभालते थे। उनके खिलाफ शिकायत पर जांच चल रही है। जांच जारी रहने के दौरान कृष्ण कुमार धु्रव को पदोन्नत कर मुंगेली जिला स्थानांतरित किया गया है। इस प्रमोशन आदेश को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। जिस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ शिकायत पर जांच चलती है उक्त अवधि तक प्रमोशन संबंधित अफसर को नहीं दिया जाता, लेकिन इस नियम को दरकिनार कर क्राइम ब्रांच के पूर्व पदाधिकारी को पदोन्नति दे दी गई है।

Spread the word