December 23, 2024

पत्रकार केशवलाल मेहता स्मृति अंक का विमोचन सम्पन्न

” मेहता जी ने खबरों को लेकर कभी समझौता नहीं किया “

कोरबा 25 फरवरी। अंचल के पत्रकारिता के पुरोधा स्वर्गीय केशवलाल मेहता के पत्रकारिता जीवन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी को समर्पित पत्रिका गांधीश्वर द्वारा एक विशिष्ट स्मृति अंक का विमोचन पत्रकार केशवलाल मेहता की सहधर्मिणी निर्मला मेहता के कर कमलों से संपन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर कहा मेहता जी सुबह 4 बजे अल्ल सुबह उठकर समाचार लिखा करते थे, उन्होंने खबरों के लेकर कभी समझौता नहीं किया। समाचार के प्रति निष्ठावान रहे। कोरबा के उन्नति के लिए मैंने उन्हें सदैव चिंतित देखा था।

वरिष्ठ पत्रकार जसराज जैन ने विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए कहा पत्रकार संपादक सुरेश रोहरा का स्वर्गीय केशव लाल मेहता पर उनके निधन के लंबे समय बाद भी प्रकाशित करना महत्वपूर्ण है। मेहता जी का योगदान कोरबा के लिए अविस्मरणीय रहा है। इस अवसर पर गांधीश्वर पत्रिका के संपादक सुरेशचंद्र रोहरा, कार्यकारी संपादक कमल सरविद्या, स्वर्गीय केशवलाल मेहता के सुपुत्र नरेंद्र मेहता उपस्थित रहे।

Spread the word