December 23, 2024

पत्रकार से अभद्रता, कड़ी कार्रवाई की मांग, एकजुट हुए पत्रकार

जांजगीर-चांपा 25 फरवरी। जिला मुख्यालय जांजगीर के एक वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक से किए गए र्दुव्यवहार के मामले को लेकर जांजगीर के सभी पत्रकार लामबंद हो गए हैं। जांजगीर के सर्किट हाउस में कल पत्रकारों की एक बैठक हुई। बैठक में पत्रकारों के खिलाफ हो रही इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया गया। साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई को लेकर कलेक्टर, एसपी व थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया।
शासन-प्रशासन की बेरूखी से प्रदेश भर के पत्रकार सुरक्षित नहीं है। मसलन, आए दिन पत्रकारों से र्दुव्यवहार व मारपीट सहित कई तरह की घटनाएं घट रही है। परसों जांजगीर के वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक से कुछ लोगों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी है। ज्ञात हो कि स्थानीय कचहरी चौक के पास नगरपालिका द्वारा आई.डी.एस.एम.टी योजना के तहत बनाए गए व्यवसायिक काम्पलेक्स में बने सार्वजनिक शौचालय में तोडफ़ोड़ कर कब्जा किए जाने की सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे थे। मौके का मुआयना करने के बाद जब मजदूरों से जानकारी ली तो उन्होंने प्रदीप राठौर व उसके साथियों का नाम बताया। इसके बाद वे वापस अपने आफिस आ गए। इसके कुछ देर बाद प्रदीप राठौर ने मोबाइल से कॉल कर इस मामले को लेकर बत्तमीजी से बात करने लगा एवं जांजगीर मे नही रह पाओगे,तुम्हारी पत्रकारिता घुसाड़ दूंगा आदि कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, इस घटना के दूसरे दिन प्रदीप राठौर व साथियों ने मुकेश उर्फ दादू राठौर नामक आदमी को तरूण छत्तीसगढ़ आफिस में भेजकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिलाई गयी जहां आफिस के सामने दुकान मे बैठे श्री नायक को गंदी-गदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी जहां। सर्किट हाउस में हुई बैठक में सभी पत्रकारों ने इस घटना का घोर विरोध किया। साथ ही सभी ने पत्रकारों पर हो रहे इस तरह के अत्याचार, वारदात की घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कलेक्टर, एसपी व थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया। मामले में प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पत्रकारों का कहना है कि मामले में प्रशासन यदि ठोस कदम नहीं उठाता है तो सभी पत्रकार चुप नहीं बैठेंगे और वो कड़ी कार्रवाई के लिए जिला से लेकर प्रदेश स्तर की लड़ाई करने तैयार रहेंगे। इस मौके पर जांजगीर के पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Spread the word