December 23, 2024

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बन्द को समर्थन, चेम्बर ने किया इनकार

रायपुर 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कैट के भारत बंद का समर्थन किया है। GST की विसंगतियों के विरोध में कैट ने 26 फरवरी शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला और ब्लॉक इकाइयों को बंद के समर्थन का निर्देश दिया है। GST विसंगतियों के विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने शुक्रवार 26 फरवरी को भारत बंद का आव्हान किया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में इस बंद को सफल बनाने के लिए कैट ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी समर्थन मांगा था। लेकिन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन नहीं देने का निर्णय लेते हुए खुद को इस बंद से अलग रखा है। चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष ललीत जैसिंघ ने बताया कि कैट ने दो दिन पहले ही उन्हें चिट्ठी लिखकर समर्थन की मांग की है। लेकिन इतने कम समय में बैठक बुलाना आसान नहीं है।

Spread the word