December 23, 2024

भाजपा गढ़ उपरोड़ा मंडल के नवनियुक्त प्रभारी मनोज मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक

कोरबा 26 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के समस्त मंडलों के प्रभारियों की नियुक्ति के बाद मंडलों की बैठकों का दौर चालू है। इसी क्रम में रामपुर विधानसभा के गढ़ उपरोड़ा मंडल के नवनियुक्त प्रभारी एवं जिला के मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा आज गढ़ उपरोड़ा मंडल पहुंचे, जहां उन्होंने मंडल पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्यों के साथ मंडल की बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाई।

भारतीय जनता पार्टी गढ़ उपरोड़ा मंडल के इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसके तहत कार्यकर्ताओं के डाटा एंट्री का कार्य अतिशीघ्र करने का निर्णय लिया गया। गढ़ उपरोड़ा मंडल के कुल 38 मतदान केंद्रों को 7 शक्ति केंद्रों में बांटा गया, इन शक्ति केंद्रों के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की भी घोषणा की गई। इसके अंतर्गत दोन्द्रों शक्ति केंद्र के प्रभारी श्री रामनाथ बरेठ एवं सह प्रभारी श्री रवि मानिकपुरी को बनाया गया, सोनपुरी शक्ति केंद्र के प्रभारी श्री रितेश गुप्ता एवं सह प्रभारी श्री शंकर कैवर्त्य एवं श्री शनि राम मँझवार को बनाया गया। अजगर बहार शक्ति केंद्र में प्रभारी श्री योगेश त्रिपाठी एवं सह प्रभारी श्री कृष्णा दास महंत को बनाया गया, कोडियाघाट शक्ति केंद्र में प्रभारी श्री धन सिंह कंवर एवं सह प्रभारी श्री हीरा सिंह को बनाया गया।

गढ़ उपरोड़ा शक्ति केंद्र में प्रभारी श्री बंधन सिंह कंवर एवं सह प्रभारी श्री रतन सिंह राठिया को बनाया गया, लेमरु शक्ति केंद्र में प्रभारी श्री पूरन सिंह मँझवार और सह प्रभारी श्री पूसराम कवर को बनाया गया, अरसेना शक्ति केंद्र में प्रभारी श्री अशोक केवट और सह प्रभारी श्री बलराम यादव को बनाया गया। इसके साथ ही मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के गठन के लिए मंडल के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं की सहमति से तीन तीन नामों का पैनल बनाकर जिले को प्रेषित किया गया।

मंडल के आगामी बैठकों के लिए 2 मार्च तक बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ समिति का सत्यापन करना सुनिश्चित किया गया, 3 मार्च से 7 मार्च तक शक्ति केंद्रों की बैठक आयोजित कर शक्ति केंद्र की समितियों का निर्धारण करना तय किया गया। 14 मार्च को जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं की उपस्थिति में मंडल कार्यसमिति की बैठक निश्चित की गई ।

इसी बैठक में मण्डल के मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी श्री कृष्णा दास महंत को सौंपी गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल के प्रभारी श्री मनोज मिश्रा मंडल के अध्यक्ष श्री धन सिंह कंवर, IT सेल के पूर्व जिला सह संयोजक उदय शर्मा समेत मण्डल के महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी व कार्य समिति एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word