January 6, 2025

कोरबा में गुरुवार को एक ही दिन 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

कोरबा 26 फरवरी। बढ़ते संक्रमण की चेतावनी के बीच शहर में विशेष एहतिहात नहीं बरती गई। इस बीच शहर में गुरुवार को एक बार फि र कोरोना रिटर्न हो गया। निगम क्षेत्र में एक ही दिन 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें 4 मरीज तो कोसाबाड़ी क्षेत्र के हैं। वहीं अन्य 2 मरीज में एक ट्रांसपोर्टनगर और एक बालको जोन क्षेत्र से हैं।

एक महीने बाद एक साथ कोसाबाड़ी क्षेत्र से 4 कोरोना संक्रमित के मिलने से हड़कंप मच गया। कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर नगर निगम, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों के घर तक पहुंची। इसमें बीएमओ डॉ. दीपक राज, डॉ.रेणु जोगी, डॉ.रिपेश सेगर, डॉ.राजेश जायसवाल, जोनल कमिश्नर आर के चौबे, उपायुक्त पवन वर्मा, सहायक अभियंता एन के नाथ और एचआर बघेल शामिल थे। टीम ने मरीजों के संबंध में जानकारी लेते हुए जरूरी कार्रवाई की। कोसाबाड़ी क्षेत्र के संक्रमित राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-2, महाराणा प्रतापनगर, जेपी कॉलोनी और न्यू मानस नगर के रहने वाले हैं। इसमें 2 महिलाओं की उम्र 70 और 72 वर्ष होने पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य 2 मरीजों को होम आईसोलेट करते हुए उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कोसाबाड़ी में 2 मरीजों के अलावा ट्रांसपोर्टनगर और बालको नगर में मिले 1-1 मरीज को भी उनके घर में आईसोलेट करते हुए दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में मार्च 2020 से अब तक कुल 17 हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

Spread the word