December 23, 2024

भाजयुमो नेता रौशन सिंह को सक्रियता का मिला इनाम, बने भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं सभी वरिष्ठ नेताओं को संगठन में दायित्व एवं विश्वास के लिए जताया आभार

बिलासपुर. भाजपा युवा मोर्चा के संगठन ने अपने बिलासपुर जिले की कल घोषणा कि जिसमें शहर के चर्चित युवा नेता रौशन सिंह को भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है. विगत कई वर्षों से संग़ठन में कार्य कर रहे युवा नेता रौशन सिंह इससे पहले मंडल ,जिले एव समाज के कई विभिन्न पदों पर शुशोभित रहे हैं .

विपक्ष में आक्रामक युवा मोर्चा की जरूरत को देखते हुए संगठन ने सामाजिक, राजनीतिक ,धार्मिक सभी कार्य मे सक्रिय रहने वाले को मौका देकर युवाओं में जोश भर दिया है. घोषणा के बाद बिभिन्न युवाओं के समूह के साथ साथ समाज के वरिष्ठजनों ने भी रौशन सिंह को मिलकर बधाई दी.
युवाओं के बीच रौशन सिंह ने एक प्रखर वक्ता, तेजतर्रार मिलनसार नेता के रूप में अपने आप को स्थापित करके रखा है. इसी को देखते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित जिला संगठन ने श्री सिंह पर विश्वास जताया है.

रौशन सिंह ने घोषणा के बाद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के आवास पहुँच पुष्पहार पहनाकर आभार प्रकट किया एवं विश्वास दिलाया कि पार्टी के रीति नीति से अगवत कराकर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम निरंतर करेंगे.
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निवास में आभार प्रकट करते समय उपस्थित थे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,दक्षिण मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल,पूर्व एल्डरमैन प्रवीण दुबे,पूर्व एल्डरमैन मकबूल अली,पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी,नव नियुक्त कार्यसमिति सदस्य वेदांत शुक्ला, समर्थ सिंह,युवा नेता दस्तगीर भाभा लाला,अंकित गुप्ता,इरफान खान,संजू यादव,बब्ला वर्मा,किशन कौशिक एवं अन्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता.

Spread the word