December 23, 2024
प्रस्तुति- सरिता सिंह

रत्ना मैडम की ड्रैस

नीली साड़ी में है आज रत्ना मैडम
नीली साड़ी को यदि कोई
नीला आकाश कह दे
तो उस आकाश का
चांद है
रत्ना मैडम

उसकी अन्य पोशाकों में
एक सूट ऎसा है रत्ना मैडम के पास
जिसका रंग इतना अलहदा है
कि वह रंग
दुनिया की किसी भी चीज़ के रंग से
नहीं मिलता
उस रंग से मिलता-जुलता
मैडम रत्ना का
चेहरा है

रत्ना मैडम हमारे विभाग में
कम्प्यूटर पर काम करती
एक ऎसी लड़की का नाम है
जिसके स्वप्न
अन्य लड़कियों की तरह ही हैं
पर उसकी ड्रेसें
ड्रेसों के रंग
अन्य लड़कियों से बिल्कुल अलग

हालांकि एक रंग की ड्रेस
अन्य लड़कियों की तरह प्रिय है उसे भी

और वह रंग
फिलहाल उसकी उदास आँखों में
स्वप्न बनकर तैरता है ।

Spread the word