मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 मार्च को करेंगे मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
कोरबा । मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन 2 मार्च को किया जाएगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन भूमिपूजन करेंगे । आईटी कॉलेज के आधी बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज संचालित एक वर्ष तक की जाएगी , साथ ही जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के अधीन में होगी , वही नागरिक संघर्ष समिति द्वारा स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने मांग का निराकरण करने के बाद नए बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जाएगा , इस बात की जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर योगेश बड़गैय्या ने दिया है ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूमिपूजन 2 मार्च को ऑनलाइन शुरू करेंगे । नये मेडिकल कॉलेज स्थापना आईटी कॉलेज में एक साल के लिए संचालित करने की अनुमति शासन से मिल चुकी है । नये बिल्डिंग के लिए 25 एकड़ जमीन भी आवंटन हो चुकी है । उन्होंने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन टीम के द्वारा एजुकेशन हब का निरीक्षण किया जाएगा , उसके बाद मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण स्थल का निर्णय लिया जायेगा ।