December 23, 2024

कांकेर आश्रम भ्रष्टाचार मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने मंत्री डॉ प्रेमसाय को दिए निर्देश “पत्र विवादित हो चुका है.. या तो आप स्वयं जाँच करें या सचिव से कराएँ”

रायपुर,1 मार्च 2021। केशकाल विधायक संतराम नेताम के उठाए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार हंगामे के बाद आख़िरकार विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को निर्देशित किया
“यह पत्र विवादित हो गया है..इसलिए स्वयं जाँच करें या सचिव जाँच करें”
विधायक संतराम नेताम ने कांकेर के आश्रम शालाओं में कंप्यूटर प्रिंटर ख़रीदी पर गड़बड़ी का मसला उठाते हुए इस मसले पर कमिश्नर के दो विरोधाभासी पत्रों का उल्लेख कर विधायक दल से जाँच की माँग की थी, जिसे आजाक मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि, कोई भुगतान ही नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार का प्रश्न नहीं उठता।
लेकिन इस जवाब पर लगातार हंगामा होता रहा, और तब विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को निर्देशित किया
“पत्र विवादित हो चुका है.. या तो आप स्वयं जाँच करेंगे या फिर सचिव जाँच करें”
इस पर आजाक मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने सदन में घोषणा की
“इन पत्रों की जाँच विभागीय सचिव करेंगे”

Spread the word