December 23, 2024

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा अपनी ही सरकार को.. विपक्ष का मिला साथ

कांकेर में आश्रम शालाओं में कंप्यूटर प्रिंटर ख़रीदी का मामला

रायपुर,1 मार्च 2021। प्रश्न काल की शुरुआत में ही कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने अपनी ही सरकार को घेर दिया। मसला कांकेर ज़िले में आश्रम शालाओं में कंप्यूटर प्रिंटर ख़रीदी का है, जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधायक संतराम नेताम ने सवाल किया
“ यह ख़रीदी का मामले में दो पत्र जारी हुए हैं..एक में ख़रीदी में गड़बड़ी बताते हैं और दूसरे में गड़बड़ी नहीं हुई बताते हैं.. सही क्या है”
इस प्रश्न के उठाते ही विपक्ष का भरपूर साथ सदस्य संतराम नेताम को मिल गया। विधायक अजय चंद्राकर समेत नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने माँग की
“विधायक दल समिति की जाँच करे..कांग्रेस सदस्य ने खुद भ्रष्टाचार का मसला उठाया है”
भारी हंगामे के बीच आजाक मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा
“कोई भ्रष्टाचार नहीं है.. क्योंकि कोई भुगतान ही नहीं हुआ है.. तो भ्रष्टाचार कैसे हुआ .. जहां तक पत्र का सवाल है तो मैं इस विषय को देखता हूँ”
लेकिन विपक्ष और प्रश्न उठाने वाले विधायक संतराम नेताम इस मसले पर जाँच की माँग करते रहे।

Spread the word