December 23, 2024

संगठन प्रभारी एवं सह प्रभारी ने ली भाजपा जिला कोरबा की बैठक

कोरबा 2 मार्च। भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के संगठन प्रभारी श्री गिरिधर गुप्ता एवं संगठन सह प्रभारी श्री विक्रांत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जिला कोरबा में एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

सर्वप्रथम जिला भाजपा वरिष्ठ व प्रमुख सदस्यों की बैठक आयोजित हुई तत्पश्चात भाजपा जिला कोरबा के समस्त 19 मंडलों के नवनियुक्त प्रभारी एवं सह प्रभारी तथा मोर्चों के नवनियुक्त अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए । प्रदेश से नियुक्त संगठन के जिला प्रभारी श्री गिरिधर गुप्ता ने समस्त मंडल प्रभारियों को आने वाले महीने में मंडलों में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन देकर विगत बैठक में किये गए कार्यो की बिंदुवार जानकारी ली । जिला संगठन सह प्रभारी श्री विक्रांत सिंह जी ने कार्यकर्ताओं को कॉंग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर प्रत्येक बूथ में जाने का आग्रह किया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जोगेश लाम्बा, श्री अशोक चावलानी, महामंत्री द्वय श्री संतोष देवांगन, श्री टिकेश्वर राठिया,कोषाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री आरिफ खान, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री पवन गर्ग, उपाध्यक्ष श्रीमती उमा भारती सराफ, श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्री आकाश सक्सेना, श्री संजय भावनानी, मंत्री डॉ आलोक सिंह, राजेंद्र राजपूत, संदीप सहगल, श्रीमती रेणुका राठिया,जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, डॉ जे पी चंद्रा, श्री सतविंदर पाल बग्गा, श्री किशन अग्रवाल, श्री अनिरूद्ध चंद्रा सहित भाजपा जिला कोरबा के समस्त 19 मंडलों के नवनियुक्त प्रभारी एवं सह प्रभारी तथा मोर्चों के नवनियुक्त अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए।

Spread the word