December 23, 2024

रसूखदार की ओव्हर लोड ट्रक पकड़ाई , काले हीरे की चोरी का क्या है राज

रसूखदार की ओव्हर लोड ट्रक पकड़ाई , काले हीरे की चोरी का क्या है राज
News action : काले हीरे की अफरा तफरी जोर शोर से चल रही है ।कोल खदानों से अवैध रूप से कोयले लेकर रवाना हो रही एक ट्रक को कुसमुंडा पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है ।पुलिस ट्रक के साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है । । जिसमें 12 टन ज्यादा कोयला लोड था ।आखिर सवाल उठता है कि कांटाघर में कांटा होने एवं सीआईएसएफ की तैनाती के बाद भी अफरा तफरी हुई कैसे ? यह केवल ट्रक ड्राइवर के बस की बात नहीं है । अफरा तफरी में और लोगों की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है । 12 टन अतिरिक्त कोयला की बाजार कीमत लगभग 50 हजार है । ऐसे हर रोज अगर 15 से 20 ओवरलोड वाहनों से अफरा तफरी होती होगी तो रोजाना लाखों का कोयला खदान से पार हो रहा है । इस मामले में ट्रांसपोर्टर की भूमिका की भी जांच की जरूरत महसूस की जा रही है । कल देर रात मुखबिर की सूचना पर कुसमुंडा खदान से कोयला लोड कर बाहर निकल रही ट्रक को रोक कर संदेह के आधार पर पुनः कांटा करवाया गया तो उसमे लदान क्षमता से अतिरिक्त 12.280 टन वजन कोयला पाया गया। जिसके तुरंत बाद ट्रक और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया ।

Spread the word