December 23, 2024

कोरबा से ज्योत्सना महंत फाईनल? जल्द हो सकती है अधिकृत घोषणा

न्यूज एक्शन। लोकसभा चुनाव के लिए अब प्रत्याशियों के नाम का छाया कुहासा धीरे-धीरे छंटने लग गया है। इस फेहरिस्त में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कोरबा सीट से पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी का नाम फाईनल करने के साथ घोषित भी कर दिया है। कांग्रेस से भी ज्योत्सना महंत के नाम को अंतिम माना जा रहा है। ज्योत्सना महंत की कोरबा सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगी। ऐसी चर्चा बनी हुई है। पार्टी के भितरखाने से मिल रही सूचनाओं की मानें तो पार्टी ज्योत्सना महंत के नाम पर मुहर भी लगा चुकी है। केवल प्रत्याशी के नाम घोषित करने की औपचारिकता ही बाकी है।
आठ विधानसभा क्षेत्र से मिलकर बना कोरबा लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों में समाहित है। कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र क्रमश: रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार के अलावा बिलासपुर जिले से मरवाही और कोरिया जिले से बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, भरतपुर-सोनहत इस लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं। पिछले चुनाव में इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉॅ. बंशीलाल महतो ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत को काफी कम वोटों से हराया था। इस बार इस सीट को कांग्रेस अपने पाले में करना चाहती है। कांग्रेस से अब तक जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है इसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत का नाम सामने आ रहा है। हालांकि पार्टी से कुछ और चेहरे भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से माहौल दिख रहा है उससे ऐसा लगता है कि ज्योत्सना महंत के नाम पर ही पार्टी मुहर लगाएगी। हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जो बयार चली है उसके मद्देनजर इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। इस लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के तीन विधायक कोरबा, कटघोरा एवं पाली-तानाखार में काबिज हैं। इस लोकसभा क्षेत्र से कोरबा विधायक को राजस्व मंत्री का प्रतिनिधित्व भी मिला हुआ है। यदि विधानसभावार आंकलन करे तो 6 विधानसभा सीटों में कांग्रेस का कब्जा है। मरवाही से अजीत जोगी और रामपुर से ननकीराम कंवर जकांछ तथा भाजपा विधायक है। विधानसभावार सीटों के लिहाज से कांग्रेस के लिए लड़ाई आसान हो सकती है। इस बार कांग्रेस लगातार बैठकों के माध्यम से बूथ मेनेजमेंट पर खास फोकस किए हुए है। हालांकि कांग्रेस में बार-बार यह कहा जा रहा है कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान का होगा, लेकिन यहां से जो पैनल जाएगा उस नाम पर ही आलाकमान अंतिम मुहर लगाएंगे। ऐसे में ज्योत्सना महंत के नाम को फाईनल बताया जा रहा है। आने वाले दो चार दिनों के अंदर कांग्रेस से इसकी अधिकृत घोषणा भी हो सकती है।
—–

Spread the word