December 25, 2024

कोरबा में आयोजित हुआ व्यापारी मिलन समारोह.. जय व्यापार पैनल को मिला भरपूर समर्थन

कोरबा. प्रदेश में व्यापार व व्यापारियों को निरंतर आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ व्यापारी सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी श्री अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी श्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी श्री उत्तम गोलछा, जिला मंत्री प्रत्याशी मुकेश कसेर, मार्गदर्शक श्री अमर गिदवानी कोरबा में आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए। इस व्यापारी मिलन समारोह में जय व्यापार पैनल को भरपूर समर्थन मिला।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुखी कवट राय, गौरव मोदी, विकास अग्रवाल, सत्येंद्र दुबे, टेकचन्द्र रमानी, बंटी चावलानी, जगदीश सोनी, सुरेंद्र शर्मा, कृष्ण देवान, चन्दन दास, भरत तनेजा, इन्द्रास सिंह भादिया, संदीप कुमार, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, रोहित शाह, राय कुमार सोनी, शरद खुतलर सहित भारी संख्या में व्यापारी साथी उपस्थित थे।

Spread the word