December 24, 2024

देशी और विदेशी शराब पर कोरोना टेक्स के मसले पर सदन में घिर गई सरकार, हंगामा

रायपुर 3 मार्च। छत्तीसगढ़ में देशी और विदेशी शराब पर कोरोना टेक्स के मसले पर सरकार सदन में घिर गई। इस मसले को लेकर विपक्ष ने ज़बर्दस्त हंगामा किया और असंतुष्ट होकर बहिर्गमन कर दिया। विपक्ष ने लिखित जवाब और सदन में दिए जवाब के अंतर का उल्लेख किया।

विगत 2 मई 2020 के आदेश के तहत देशी मदिरा की फुटकर बिक्री पर प्रतिनग 10 रुपये की दर से 198 करोड़ 19 लाख 98 हजार तथा 15 मई अनुसार विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री पर 10 फीसदी की दर से विशेष कोरोना शुल्क 166 करोड़ 55 लाख 38 हजार 800 सौ रुपये छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के जरिये शासकीय खाते में जमा किये गए हैं।

विपक्ष की ओर से यह प्रश्न अजय चंद्राकर किया –
“कोरोना शुल्क लगाने का उद्देश्य क्या था और कितना खर्च हुआ”
इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने राशि संग्रहण का आँकड़ा बताया और उसके बाद प्रश्न फिर से पूछा गया तो आसंदी ने मंत्री मोहम्मद अकबर को निर्देशित किया कि वे इस प्रश्न का जवाब दें।

Spread the word