March 16, 2025

गर्मी से राहत देने वाले सामानों के भाव बढ़े

कोरबा 3 मार्च। मार्च की शुरुआत के साथ तापमान का पारा 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, जबकि रात में कुछ राहत महसूस की जा रही है। शुरुआती स्तर पर ही गर्मी की स्थिति ने लोगों को दिक्कत में डाल दिया है। जरूरी काम से आसपास में निकलने के लिए लोगों को उन संसाधनों का उपयोग करना पड़ रहा है जो उन्हें तपिश से बचा सकते हैं। बीते वर्ष कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। उत्पादन भी इसकी चपेट में आया। इसलिए अब की स्थिति में गमछे, स्कार्फ, टोपी और धूप के चश्मे की कीमतों में उछाल आया है।

Spread the word