December 23, 2024

देश के जाने-माने फोटोग्राफी ट्रेनर राजा अवस्थी का एक दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप 7 मार्च को

कोरबा. संदीप फोटोग्राफी की तरफ से पहली बार देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफी मेंटर राजा अवस्थी का फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोरबा जांजगीर शक्ति रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायपुर, दुर्ग सहित प्रदेश के फोटोग्राफर फोटोग्राफी की कला सीखने पहुंचेंगे। 7 मार्च 2021 को द महावीर मीरा रिसोर्ट कुदूरमाल मे आयोजित होने वाले इस एकदिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप में प्री वेडिंग और सिनेमैटिक की फोटोग्राफी कला सिखाई जाएगी। साथ ही फोटोग्राफी व्यवसाय को किस तरह आगे बढ़ाएं इसकी जानकारी भी राजा अवस्थी द्वारा दी जाएगी। फोटोग्राफी सीखने के लिए कोई भी इस वर्कशॉप में भाग ले सकता है।

फोटोग्राफी वर्कशॉप में प्रतिभागी फोटोग्राफी में सिनेमैटिक और प्री वेडिंग फोटोग्राफी के बारीकियों को सीख कर अपने व्यवसाय में अपनाएंगे l यहां फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी फोटो सबसे बेहतरीन होगी उनमें तीन बेहतरीन फोटोग्राफर को पहला इनाम ₹3100, दूसरा इनाम ₹2100, तीसरा इनाम 1100 रुपए दिया जाएगा। वर्कशॉप में मॉडल का फोटो खींचना है जिसकी फोटो बेहतर होगी उसको सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में सीएसपी दर्री खोमन लाल सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर राजा मोदी, एवं पापुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली डॉक्टर रुपाली सुनहरे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा अवस्थी जी करेंगे। फोटोग्राफी के लिए बेसिक जानकारी दी जाएगी l इस वर्कशॉप में सुबह नाश्ता, दोपहर में लंच, शाम को हाइटी और रात में डिनर की व्यवस्था रहेगी। गर्ल्स के लिए स्पेशल सीट आरक्षित हैं। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।
इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए संदीप शर्मा 94252 27796 एवं सुयश मिश्रा 93036 77326 अमित अग्रवाल 98271 67693, बंसी जायसवाल 98261 52491, मदन साहू 9300269353 से संपर्क कर सकते हैं.

Spread the word