December 23, 2024

ब्रेकिंग : पत्रकार धनवेंद्र जायसवाल और मनोज त्रिवेदी बने सूचना आयुक्त… पहली बार दो पत्रकारों की नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति हुई है। खास बात ये है कि इस पद पर पहली बार दो पत्रकारों की नियुक्ति की गयी है। धनेंद्र जायसवाल और मनोज त्रिवेदी राज्य के नये सूचना आयुक्त होंगे। दोनों सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर राज्यपाल अनुसूईया उईके ने मुहर लगा दी है।

आपको बता दें कि सूचना आयुक्त के दो पद खाली थे। रिटायर पीसीसीएफ एके सिंह जहां पिछले साल ही रिटायर हो चुके थे। वहीं मोहन पवार का कार्यकाल पिछले महीने ही खत्म हुआ था। मोहन पवार वकील थे।आपको बता दें कि धनेंद्र जायसवाल का करीब 25 साल का लंबा पत्रकारिता करियर रहा है। वो छत्तीसगढ़ से प्रकाशित अलग-अलग अखबारों में न्यूज चैनलों में रहे हैं। वो अभी भी एक न्यूज चैनल के स्टेट हेड के तौर पर काम कर रहे थे।

Spread the word