वृजमोहन अग्रवाल ने पूछा अमानक उर्वरक कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई पर सवाल
रायपुर 5 मार्च. भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अमानक उर्वरक कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई पर सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि वर्ष 2018-19 और 2019-20 में विभिन्न कंपनियों के कितने उर्वरकों का सैंपल लिया गया है. कितने उर्वरकों के सैंपल मानक एवं अमानक पाए गए हैं. अमानक उर्वरक कंपनियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है?
इन कंपनियों से किसानों को मुआवजा या क्षतिपूर्ति राशि दिलाई गई है क्या? कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने लिखित उत्तर में जानकारी दी कि 2018-19 में 2870 एवं वर्ष 2019-20 में 3379 नमूना विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है.
वर्ष 2018-19 में 2610 नमूना मानक और 185 नमूना अमानक पाए गए है. इसी तरह 2019-20 में 3034 नमूना मानक और 202 नमूना अमानक पाया गया है. आमानक पाए उर्वरक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमानक पाए गए उर्वरक के विरुद्ध किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है.