January 13, 2025

गजानन महाराज के प्राकट्य पर्व शहर में पालकी यात्रा

कोरबा 5 मार्च। बुधवारी स्थित गजानन महाराज मंदिर का 51वां प्राकट्य उत्सव दो दिन के लिए आयोजित किया गया। कोरबा नगर और विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आईटीआई चौक से पालकी यात्रा कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत निकाली गई। इसका समापन मंदिर में हुआ। आमंत्रित पुरोहितों के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ संकीर्तन किया गया। भजनों की प्रस्तुति भी यहां पर हुई। उत्सव के समापन दिवस को सुबह से विविध अनुष्ठान किये गए। दोपहर में महा भंडारा आयोजित किया गया। आयोजकों ने बताया कि पांच दशक पहले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कोरबा शहर में की गई थी तब से प्रविर्ष प्राकट्य पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा है। क्षेत्रवासियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी इस आयोजन में सुनिश्चित की।

Spread the word