December 23, 2024

अतिक्रमण हटाने पहुंचा दस्ता… तो परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, प्रशासन पर भेदभाव का आरोप

धमतरी। भखारा तहसील के अंगारा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने आए दस्ते की कार्रवाई रोकने के लिए अतिक्रमणकारियों ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

अंगारा गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए जब दस्ते ने कार्रवाई शुरु की तो अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। यहां नारायण साहू और थानवार साहू के बाड़ी पर जब कार्रवाई शुरु हुई तो अचानक परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंचे और अपने ऊपर केरोसीन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही परिवार के लोगों ने खुद को आग लगाने की कोशिश की तो कुरुद थाना प्रभारी ने सभी को रोक दिया। हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की तबीयत खराब हुई और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार अंगारा गांव में और भी बहुत सारे लोगों ने अतिक्रमण कर शासकीय घास भूमि पर घर बनाया है । लेकिन प्रशासन सिर्फ ऐसे लोगों पर ही कार्रवाई कर रहा है जो आर्थिक रुप से कमजोर है।

Spread the word