December 23, 2024

कुत्ते के शौच को लेकर आरक्षक की जमकर कुटाई… FIR दर्ज

अंबिकापुर। कुत्ते के शौच को लेकर दो युवकों ने मिलकर एक आरक्षक की जमकर धुनाई कर दी है। पूरा मामला अंबिकापुर के गांधी नगर इलाके का है। यहां पर आरक्षक और एक युवक के बीच पहले विवाद हुआ था, इसके बाद युवक ने एक अन्य के साथ आरक्षक के घर में घुसकर उसकी जमकर धुनाई कर दी है।

इस पूरे मामले में स्पष्ट यह नहीं हो पाया है कि वास्तव में कुत्ता किसका था, जिसने शौच कराया है। लेकिन विवाद की वजह यही थी। मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि युवक ने आपा खो दिया और आरक्षक के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है, जांच की जाने की बात की जा रही है।

Spread the word