December 25, 2024

तहसील कोरबा में अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था की समस्या को लेकर SDM सुनील नायक से की गई चर्चा

कोरबा 6 मार्च। शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव श्री चंद्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अमरनाथ कौशिक ने तहसील कोरबा में अधिवक्ताओं के बैठक व्यवस्था की समस्या को देखते हुए श्री सुनील कुमार नायक अनुविभागीय अधिकारी कोरबा से मिलकर चर्चा की।

अधिवक्ताओं के बैठक व्यवस्था हेतु नवीन भवन का निर्माण तहसील कार्यालय में नहीं हो जाता तब तक अधिवक्ता गण यथास्थिति में रहकर अपने व्यवसाय करते रहेगें जिस पर अनुविभागीय अधिकारी कोरबा ने सहमति दी। अधिवक्ता कक्ष का निरीक्षण भी किया गया sdm को बताया गया की पुराना अधिवक्ता कक्ष 50 वकील का बैठक के लिये पर्याप्त नहीं है तथा अधिवक्ताओ के साथ sdm ने तहसीलदार के न्यायालय का भी निरीक्षण किया। वहां के समस्या से अवगत कराया गया।

उक्त अवसर पर सुरेश कुमार शर्मा नोटरी, (पूर्व सह-सचिव), श्रीमती अरुणा जैन श्री प्रफुल्ल तिवारी श्री पुष्कर विजय श्री राधे श्याम देवांगन श्री मोहन सोनी एवं अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।

Spread the word