December 25, 2024

सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत के प्रयास से कोरबा में मेडिकल कालेज का शुभारंभ

कोरबा 6 मार्च। गत 2 मार्च को कोरबा में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित अन्य मंत्रीगण वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय 2 मार्च मंगलवार को आरंभ गया है। कोरबा सांसद ने मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका प्रयास धरातल पर सफल होने जा रहा है। जल्द ही मेडिकल कॉलेज के लिए नया भवन बनाने की प्रक्रिया भी शासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कराई जाएगी और उम्मीद है कि खुद के भवन में मेडिकल कॉलेज आने वाले वर्षों में प्रारंभ होगा।

गौरतलब है कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग तत्कालीन कोरबा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सांसद ने की थी। इस संबंध में लगातार किए गए पत्र व्यवहार तथा सांसद के सतत् प्रयासों से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति देते हुए केन्द्र व राज्य से 325 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी प्रदान की। सांसद ने स्वीकृति के लिए पुन: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी आभार जताया है जिन्होंने भूमि आबंटन का त्वरित निर्णय लेते हुए इसके लिए राज्यांश की राशि की भी स्वीकृति दे दी और अब कोरबा में मेडिकल कालेज खोले जाने की प्रक्रिया धरातल पर उतर गयी है जिसके लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Spread the word