December 23, 2024

नेपाल: ओली की झोली, भरी रहेगी या हो जाएगी खाली?

काठमांडू 6 मार्च। नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के नेतृत्व वाले धड़े ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से इस्तीफा मांगा है। धड़े का कहना है कि रविवार तक अगर ओली ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

याद रहे कि 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री ओली द्वारा संसद भंग करने के फैसले के बाद से कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सों में बंट गई है। एक धड़े का नेतृत्व प्रचंड कर रहे हैं और दूसरा धड़ा ओली के साथ है। दोनों धड़ों ने अपनी-अपनी तरफ से दोनों नेताओं को कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। दोनों नेता अपने-अपने पक्ष में बहुमत होने का दावा भी कर रहे हैं।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा संसद भंग करने के फैसले को पलटने के बाद रविवार को फिर संसद बुलाई गई है। प्रचंड के धड़े ने शुक्रवार को पार्टी की संसदीय बैठक की और ओली से इस्तीफा देने या अविश्वास प्रस्ताव का सामने करने के लिए तैयार रहने को कहा। प्रचंड ने कहा कि यदि ओली ने इस्तीफा नहीं दिया, तो आने वाले दिन उनके लिए मुश्किल होंगे।

Spread the word