April 13, 2025

कोरबा की विख्यात चिकित्सक श्रीमती निर्मला नन्द का दुखद निधन, अतिंम यात्रा सोमवार 8 मार्च को

कोरबा 6 मार्च। नगर की विख्यात चिकित्सक डॉ श्रीमती निर्मल नन्द का आज शनिवार को दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगर के चिकित्सकों सहित नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गई।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डॉ श्रीमती नन्द की अंतिम यात्रा निवास स्थान से सोमवार को निकलेगी और मिशन
कब्रिस्तान में उनकी अंतिम क्रिया होगी।

Spread the word