December 23, 2024

कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा

कोरबा 7 मार्च। कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी कर जरीकेन में लेकर जाते हुए दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तो इसमें एक सिविल ठेकेदार निकला जिसका वाहन सी आई एस एफ में किराए पर लगी हुई है। वहीं दूसरा एक ट्रांसपोर्टर की गाड़ी का खलासी है। दोनों के पास से लगभग 140 लीटर डीजल बरामद किया गया।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड ;एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में पिछले लंबे से डीजल चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कई मामले में पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल भी हो रही हैए बावजूद चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही है। कबाड़ व डीजल चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा होते जा रहा है। शुक्रवार की शाम कुसमुंडा पुलिस ने दो युवकों को चोरी के डीजल के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक में एक धर्मेंद्र भगत उर्फ पप्पू है। धर्मेंद्र कुसमुंडा खदान में ठेकेदारी की कार्रवाई कर रहा है, वहीं उसका कैंपर वाहन सीआईएसएफ में किराए पर लगा हुआ है। वहीं दूसरा आरोपित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी में खलासी के पद पर कार्य करने वाला राजू तिवारी है। दोनों के पास से 35 लीटर क्षमता के चार डीजल भरे जरीकेन, दो खाली जरीकेन व एक पाइप बरामद किया गया। दोनों कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय से लगी बाउंड्रीवाल के बगल के रास्ते से ही जरीकेन से भरे डीजल को बाइक के माध्यम से ले जाते थे। पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि कुसमुंडा के तीन नंबर खदान के पास ईएंडएम वर्कशाप की दीवाल तोड़ कबाड़ चोरों लोहा व अन्य सामान पार कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने कुसमुंडा खदान में दबिश देकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया थाए जबकि एक अन्य मामले में बोलेरो छोड़ कर आरोपित भाग गए थे। वहीं गेवरा खदान में भी डीजल चोर घुसे हुए थेए तब सीआईएसएफ से सामना हो गया। भागते चोरों पर सीआएसएफ के एएसआई ने गोली चला दी थी, इससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस की लगातार कार्रवाई से डीजल चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Spread the word