November 21, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण आयाम-राज्यपाल अनुसूइया उइके

कोरबा 7 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण आयाम है। इससे जुड़कर युवाओं में सामाजिक चेतनाए समुदाय की आवश्यकताओं के प्रति लगाव, समाज हित में रचनात्मक कार्य करने की लगन व कर्तव्य के प्रति सतर्क होकर कार्य करने की सीख मिलती है। इसलिए युवाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठनों से जुड़कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।

यह बातें राज्यपाल अनुसूइया उइके ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर लौटे छत्तीसगढ़ के छह स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहीं। राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड.2021 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एयू का प्रतिनिधितव कर लौटे स्वयंसेवकों ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट की। इनमें एयू से संबद्ध कमला नेहरू कालेज कोरबा से एनएसएस छात्रा भावना जायसवाल, पीजी कालेज से एनएसएस छात्र लाकेश कुमार सिदार भी शामिल रहे। इनके अलावा सरगुजा विश्वविद्यालय से विशाल देवांगन व यशोदा राजवाड़ेए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से जितेश कुमार देवांगन व ज्योति वर्माए वर्ष 2020 में राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्वयंसेवक राकेश कुमार व सत्येंद्र साहू ने भी राज्यपाल से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वयंसेवकों के दल ने नया रायपुर महानदी भवन मंत्रालय जाकर उच्च शिक्षा सचिव व आयुक्त उच्च शिक्षा से भी भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा मनोज सिन्हा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कार्यक्रम समन्वयक नीता बाजपेयी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डा आर पी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Spread the word