December 23, 2024

घर में लगी आग, सब जल कर हुआ खाक

कोरबा 7 मार्च। जिले के पाली के थाना क्षेत्र के मुनगाडीह गांव में रविवार को आग लगने से एक घर जलकर पूरा राख हो गया . आग लगने से घरों में सामान जलकर राख हो गया. देखते ही देखते पूरे घर में आग को चपेट में ले लिया, इस घटना के बाद गांवो में चीख पुकार मच गयी. गांव वालों दमकल विभाग को इसकी जानकारी दीं. मौके पर पहुंची गाड़ियो ने गांव वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.

बता दें कि ग्रामीण मुनगाडीह के संजू डिक्सेना के घर लगी थी आग , लगभग दो कोठी धान व फुटकर व्यपारी प्लास्टिक सामग्री जल कर राख हो गया , लगभग 2 लाख के आसपास की छती बताया जा रहा है साथ साथ घर में रखे सामान भी जलकर राख हो गए हैं

Spread the word